अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन जप्‍त Illegal teak timber and vehicle seized from the spot




भारत सागर न्यूज/देवास। आज दिनांक 30.08.2024 को सुबह 10.30 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्‍नौद अंतर्गत ग्राम सुरानी में राजस्‍व क्षेत्र में बने मकान से सागौन चिरान नग 31 एवं लट्ठा नग 04 मात्रा 0.507 घ.मी. जिसकी कीमत लगभग 20000 रू. है को जप्त कर मौके से आरोपी महेश पिता भागीरथ निवासी ग्राम सुरानी को गिरफतार किया गया। 



साथ ही मौके से वाहन बोलेरो मेक्‍स पिकअप MP41ZD4552 अवैध वनोपज परिवहन करते हुए आरोपी आजम खां पिता रसीद खां निवासी कन्‍नौद एवं अन्‍य एक को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा जप्‍त काष्ठ एवं वाहन को कन्नौद डिपो लाया गया।

                 जप्ती कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, राजेश मालवीय, प.स. ननासा, अजय श्रीवास वनपाल, दिवानसिंह जादौन, राधेश्‍याम नरगावे, पप्‍पूसिंह जामले, संतोष बागवान जयनारायण बछानिया वनरक्षक एवं मनफूल धावरी वाहन चालक द्वारा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग