टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने An icer loaded with tomatoes collided with a pickup, the human face of the police came to the fore in helping the driver trapped in the accident.


भारत सागर न्यूज/देवास। देर रात बाईपास पर टमाटर से भारी आईसर अनियंत्रित होकर पिकअप को टक्कर मारते हुए रोड के साइड खड़े कंटेनर से जा टकराई। सूचना पर सीएसपी दिषेश अग्रवाल, ट्रैफिक थाना प्रभारी पवन बागड़ी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।












करीब 4 घंटे की मस्क़त से पुलिस ने आईसर में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान एक टूरिस्ट बस जो यात्रियों के लेने होशंगाबाद जा रही थी वो भी अचानक एक कंटेनर में घुस गई। मौके पर रही पुलिस ने तत्काल ड्राइवर को निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा।




                                   इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला जहां पुलिस और राहगीरों ने मिलकर आयसर से टमाटर के कैरेट खाली किये।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में