जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का हुआ गठन, नवीन शर्मा बने अध्यक्ष General Store and Stationery Association formed, Naveen Sharma becomes president
भारत सागर न्यूज/आष्टा। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनरल स्टोर और स्टेशनरी दुकानदारों की समस्याओं और परेशानी को देखते हुऐ जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का नवीन गठन किया गया। गौरतलब है कि लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
ऐसे में व्यापारियो की छोटी-बड़ी समस्याओं और परेशानी को हल करने के उद्देश से शासन प्रशासन तक व्यापारियों की बात पहुंचाने के नेक मकसद से सभी दुकानदारों ने मिलकर एक बैठक शीतल स्वीट्स पर आयोजित कर सर्व सहमिति से शहर के यूवा पत्रकार मिलनसार सरल और सहज व्यवहार के धनी नवीन शर्मा को जनरल स्टोर एंव स्टेशनरी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस दौरान नवीन शर्मा ने सभी दुकानदारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया और कहा हर छोटा बडा व्यापारी चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हमारे संघ के परिवार की सदस्य है, उनकी समस्या और परेशानी को हल करना है मेरा उद्देश्य होगा। वही जल्द ही संघ एक बडा आयोजन कर संघ की आवाज को बुलंद करेगा। इस दौरान बैठक में कई छोटे बड़े व्यापारी मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment