पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा पहुंचे भौरासा Former Assembly Speaker and current MLA Dr. Sitasharan Sharma reached Bhaurasa
- स्वर्गीय जेठमल पालीवाल के निज निवास पहुंचकर चित्र पर किया माल्यार्पण
भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान इटारसी विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा अल्पप्रवास पर भौरासा के स्वर्गीय जेठमल पालीवाल के ग्रह निवास पर पहुंचे। जहा पर विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा द्वारा स्वर्गीय जेठमल पालीवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वही कार्यकर्ताओं के द्वारा इटारसी विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा का स्वागत किया गया।
इसे भी पढे - काजल खेटवानी जैन को सीएस में मिली सफलता
वही इस अवसर पर राधेश्याम जी पालीवाल के द्वारा श्री फल व भगवा चुन्नी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राजेंद्र पालीवाल, प्रमोद पालीवाल, नगर वसूली पटेल ठा.यशवंत सिंह राजपूत,डॉ. रूप सिंह नागर, पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, हर्ष पालीवाल, विवेक पालीवाल, मुकेश कुमावत, राहुल मूंदडा, मौसम माली, विनायक माली, सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment