शिवगंगा के आधार स्तंभ पद्मश्री महेश शर्मा को प्रतिमा भेंट कर किया वितरण अभियान का शुभारंभ The distribution campaign was started by presenting the statue to Padmashree Mahesh Sharma, the base pillar of Sivagangai.
भारत सागर न्यूज/देवास। आदित्य दुबे, ऋचा दुबे की कार्यशाला में विगत एक माह से मेरे गणेश मिट्टी के गणेश कार्यक्रम अंतर्गत गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाई जा रही है, जिन्हें पूर्ण कर भेंट करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत पर्यावरण हित के लिये संदेश देने हेतु प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विशिष्ट व आमजन को इकोफ्रेंडली मिट्टी की गणेश प्रतिमा भेंट की जाती है इसका शुभारंभ झाबुआ में शिवगंगा अभियान के संस्थापक पद्मश्री महेश शर्मा को प्रथम प्रतिमा भेंटकर किया गया। झाबुआ में विगत 20 वर्षों से अधिक समय से महेश शर्मा द्वारा जनजाती समाज के उत्थान के लिए कार्य किए जाते हैं।
जिसके अंतर्गत उन्हें स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करना, पशुओं की आने वाली नस्ल की गुणवत्ता सुधारना, शिवगंगा द्वारा 130 से अधिक तालाबो का निर्माण व 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ 2 लाख से अधिक वृक्षो का रोपण व इस तरह के कई कार्य शिवगंगा अभियान के अंतर्गत सम्पन्न किये जा चुके है। प्रतिवर्ष शिवगंगा द्वारा झाबुआ के 600 गांवों में 1000 से अधिक स्थानों पर गणेश उत्सव का आयोजन करवाया जाता है जिसके पूर्व आयोजन समिति को 2 दिवसीय प्रशिक्षण देकर उत्सव को उसके मूल स्वरूप में कैसे मनाए बताया जाता है। इस अवसर पर दुबे के साथ शिवगंगा के सत्यजीत पटेल व आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment