देवास होगा मेट्रोपॉलिटन सिटी में शामिल ! मुख्यमंत्री ने की घोषणा... Dewas will be included in metropolitan city! Chief Minister announced...
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर और उज्जैन अलग नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से मध्य प्रदेश का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार ज़िले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कोयंबटूर एवं बेंगलुरु में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन रखा गया, जिसके माध्यम से प्रदेश में नये निवेश के द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की बहुत संभावना है। प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में नये उद्योगों की स्थापना हेतु विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना हेतु आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने कहा व्यापारियों की हर संभव सहायता एवं समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। भारत महाशक्ति बने, इसके लिये सभी की सामूहिक सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा प्रदेश में व्यापार के नये द्वार एवं निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
Comments
Post a Comment