Dewas-Ujjain फोरलेन एनएचआई रोड पर जनता टोल टैक्स देने के बाद भी गुजरती हैं अंधेरे में- शिवसेना People pass through Dewas-Ujjain four lane NHI road in darkness even after paying toll tax - Shiv Sena
- बिजली बिल और रीडिंग बचाने के चक्कर में रात 12 बजे से कर देते हैं ब्रिजों और फ्लावर की लाइट बंद
भारत सागर न्यूज/देवास। जनता देवास-उज्जैन फोरलेन एनएचआई रोड पर टोल टैक्स देने के बाद भी अंधेरे में गुजरती हैं। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह परमार ने बताया कि नागुखेड़ी फ्लावर के नीचे और ऊपर की रात्रि में पोल लाइट बंद पड़ी है, बता दें की रोड निर्माण कंपनी रात्रि में 12 से लाइट बंद करती हैं, तो फिर दूसरे दिन रात 7 बजे लाइट चालू करते हैं, फिर वह दूसरे दिन रात्रि 12 बजे फिर बंद कर देते हैं। जबकि लाइट रातभर ब्रिजों की लाइट चालू रखना कंपनी की नियमित जिम्मेदारी है और इसका टोल टैक्स भी जनता से लिया जाता है।
इसे भी पढे - SDM ने किया सीवन नदी के घाटों का निरीक्षण
जानकारी यह भी मिल रही है कि हजारों लाखों रुपए का बिजली का बिल कंपनी इसके माध्यम से बचा रही है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि मुझे लगातार ग्रामीणों के माध्यम से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि रात्रि में 12 बजते ही बांगर स्थित ब्रिज और बैरागढ़ स्थित ब्रिज अन्य फ्लाईओवर पर रात्रि में लाइट बंद हो जाती है। पहले तो ग्रामीणों को लगा था कि हो सकता हूं किसी कारणवश लाइट चली जाती है, लेकिन लगातार बंद रहते हुए वह सुबह तक लाइट नहीं चालू होती तो मामला गंभीर होता गया। इस लाइट बंद हो जाने के कारण क्षेत्र में चोरियों की घटना और एक्सीडेंट की घटना बढऩे लगी। लाइट बंद रखने के पीछे रोड निर्माण कंपनी अपना बिजली का बिल बचाने के लिए यह कार्य करती है, जिससे उसका महीनो का हजारों लाखों का बिल बच जाए।
नागुखेडी होटल संचालक अरुण चौहान ने बताया कि रात्रि में नागुखेड़ी फ्लाईओवर के ऊपर व नीचे, लाइट पूरी तरह से बंद रही। जिसके कारण पांच से अधिक एक्सीडेंट हो गए, कुछ दिन पहले बांगर ब्रिज के नीचे रहवासी अकबर भाई के घर जो सर्विस रोड पर है ब्रिज की लाइट कई महीनो से रात 12 बजे से बंद होने के कारण चोर इस का फायदा उठाते है। चोरों ने उनके घर से बकरा-बकरी चुरा लिए। टोल टैक्स के पास फ्लाईओवर के पास बांगर निवास करने वाले अंकित विश्वकर्मा ने बताया कि फ्लावर और बैरागढ़ ब्रिज की लाइट भी रात में 12 बजे बंद कर देते हैं। हमारा घर पास में होने के कारण जब एक्सीडेंट होते हैं तो बड़ी परेशानी होती है। एक तरफ अंधेरे के कारण सडक़ों पर बैठी हुई गाय व अन्य नहीं दिखाई देते जिसके कारण बड़े हादसे से होते हैं। वह देवास की ओर आने वाला मार्ग सकड़ा होने के कारण और ज्यादा हादसे होते हैं।
इसे भी पढे - अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ की गई कार्रवाई
जिलाध्यक्ष वर्मा का कहना है कि रोड निर्माण कंपनी की जिम्मेदारी है कि व्यवस्था सुचारू रूप से नागरिकों को प्राप्त होनी चाहिए, लेकिन ऐसी परिस्थितियों सरकार की व्यवस्थाओं पर पानी फेर रही है। टोल टैक्स वसूलने के बाद भी अगर वाहन चालकों को विद्युत जैसे सुविधा भी अगर उपलब्ध नहीं हो पा रही तो उनसे टोल टैक्स किस बात का वसूल जा रहा है। अब श्रावण माह का समय चल रहा है। वहीं पैदल यात्री कावड़ यात्रा लेकर मार्ग से रात्रि समय निकालते हैं। वहीं रामदेवरा जाने वाले यात्री भी बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। ब्रिजों की लाइट बंद होने से उनकी जान को खतरा है सडक़ों पर बना रहता है। रोड निर्माण करने वाली कंपनी पेट्रोलिंग नहीं करती है। रात्रि में बड़ी संख्या में मार्ग पर गौ माता बैठी रहती है, जिससे बड़ी संख्या में गौ माता और वाहन चालक का एक्सीडेंट हो रहा है। इस संबंध में सिंगावद ग्रीड सुपरवाइजर हरियोम शाह से बात कि तो उनका कहना है कि लाइट की देखरेख ओर चालू बंद करने की जिम्मेदारी एनएचआई रोड निर्माण कंपनी की है। हमारे यहां केवल बिजली का बिल जमा होता है।
Comments
Post a Comment