कलेक्टर ने भाउखेड़ी एवं लाड़कुई में रानीपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण Collector inspected the works of Ranipura Rural Group Water Supply Scheme in Bhaukhedi and Ladkui.
- जल समूह प्रदाय योजना के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश
भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मध्य प्रदेश जल निगम के अंतर्गत प्रगतिरत आष्टा रानीपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के ग्राम लाडकुई में जल शोधन संयंत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि राजस्व, बिजली एवम वन विभाग से संबंधित मामलों को टीएल मीटिंग रखा जाए ताकि उनका संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से निराकरण किया जा सके। कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य गुणवत्ता एवं तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जल शोधन संयत्र पर पौधरोपण भी किया। कलेक्टर सिंह ने आईपीएस भाउखेड़ी के कार्य का निरीक्षण कर कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
आष्टा रानीपुरा समूह जल प्रदाय योजना से आष्टा , सीहोर एवम इछावर के 721 ग्रामों में जल प्रदाय किया जाएगा। योजना का इंटेक वेल ग्राम मंडी में नर्मदा नदी के किनारे ने निर्मित हो रहा है। जहां से पाइप लाइन के माध्यम से जल को लाडकुई के जल शोधन संयंत्र में शुद्ध करके पुनः पाइप लाईन के माध्यम से अलग अलग आईपीएस, एमबीआर एवम उच्च स्तरीय टंकियों को भरकर सभी ग्रामों में जल प्रदाय किया जायेगा। इस दौरान जल निगम से उपमहाप्रबंधक मोहम्मद जैनुल, टीपीआईए, एसक्यूसी एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें - टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने
Comments
Post a Comment