नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण New Dewas CMHO Dr. Sarojini James Beck conducted her first inspection.
- भौरासा पहुंची जिला स्वास्थ्य अधिकारी
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने मंगलवार को विधिवत सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया ! देवास जिले का सीएमएचओ का पद पदभार ग्रहण करते ही वह गुरुवार को भौरासा नगर के स्वास्थ्य केंद्र में अचानक से पहुंची व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान भौरासा पहुंची जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की हमारी प्राथमिकता शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक मिलें यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी वहीं कई दिशा निर्देश भी दिए गए।
वही हाजरी रजिस्टर भी चेक कीया साथी सभी वहां रखी दवाइयों को भी चेक किया साथ ही भौरासा नगर के प्रसूति गृह में कम डिलेवरीयो के केस को लेकर भी पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि यहां पर महीने में केवल छे से सात ही डिलेवरींयों के कैस आते हैं जिसको लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा की यहां पर केस बढ़ाने को लेकर बात कही वही पत्रकारों द्वारा अस्पताल में पिछले कई सालों से प्रसूति गृह में बंद पड़ी योजनाओ को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं को डिलेवरी के दौरान सरकार की ओर से मिलने वाले भोजन, चाय, नाश्ता, बिस्किट व अन्य चीजों को लेकर भी चर्चा की गई जिस पर जिला अधिकारी ने कहा की यहां पर अगर डिलेवरी के कैस बढ़ाते हैं तो यह योजना जल्द ही चालू कर दी जाएगी।
Comments
Post a Comment