जिला पंचायत के सीईओ जैन ने सांवेर जनपद पंचायत का किया सघन भ्रमण CEO of District Panchayat Jain did an intensive tour of District Panchayat in the evening.
- ग्रामीण विकास संबंधी अनेक कार्यों का किया निरीक्षण
भारत सागर न्यूज/इंदौर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा सांवेर जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैन(Jain) ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत लसूड़िया परमार के शासकीय शाला भवन पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों व छात्रों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता व शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैन ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बच्चों को उपलब्धः कारवाई जा रही सुविधाओं के साथ-साथ पोषण आहार संबंधी जानकारी ली। आंगनवाड़ी भवन को और अधिक आकर्षक तथा सज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम में स्थित बास्केटबाल कोर्ट का भी इस दौरान निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत पीर कराडिया के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा 15 वित्त राशि से करवाए जा रहे कार्यों व पंचायत निधि के कार्यों का अवलोकन किया। समस्त कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत डकाचिया के भ्रमण के दौरान पुलिया का भी मौका मुआयना कर निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने दस्तावेजों की जाँच भी की। ग्राम में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आदर्श शमशान घाट का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपान अधिकारी जनपद पंचायत मुकेश जैन, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
\
Comments
Post a Comment