घर से बिना बताए गए एक युवक संतोष का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला The body of Santosh, a young man who had left his house without informing anyone, was found on the railway track
भारत सागर न्यूज/देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से बिना बताए गए एक युवक का शव कैलादेवी मंदिर एक निजी स्कूल के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला। जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की शिनाख्त बावड़िया निवासी 35 वर्षीय संतोष पिता चैनसिंह मालवीय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संतोष कुछ दिनों से परिवार से अलग जवाहर नगर में किराए के मकान में रह रहा था। वह पीथमपुर स्थित किसी कंपनी में फेब्रिकेशन का काम करता था। संतोष के परिवार ने उसके दो छोटे बच्चे भी है।
बड़े भाई आशाराम ने बताया कि संतोष रात को मोबाइल फोन उठा नहीं कर रहा था। जब हम औद्योगिक थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने उसका हमें फोटो बताया तब हमें घटना की जानकारी मिली।
मंगलवार सुबह शव का पीएम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment