शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित, खुशाल, सोनी एवं निगम को दी विदाई

 


भारत सागर न्यूज/देवास। पूर्व डीईओ और वर्तमान डाईट प्राचार्य एच.एल.खुशाल सर, हेमंत निगम और शासकीय वाहन चालक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सोनी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का कार्यक्रम क्षिप्रा संकुल पर रखा गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में क्रीड़ा कोषाध्यक्ष के रूपश्री नामदेव, जायसवाल और मनीष चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती के पूजन अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। 




पश्चात अतिथियों का साफा, शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ और पुष्पहार से विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रजनीश मलतारे और कमलदीप बैरागी ने भी अतिथि स्वागत में अपने विचार रखें। अतिथि उद्बोधन में सर्वप्रथम श्री सोनी ने अपने जीवन के विशेष संस्मरणों से अवगत कराया और विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। श्री निगम सर ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड में विशेष रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। श्री सांगते ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने उपस्थित अतिथियों के साथ में बिताए अपने संस्मरणों को याद किया। विशेष रूप से पूर्व डी. ई. ओ. श्री खुशाल सर की कार्य शैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की आपने कहा कि खुशाल सर अपने विद्यालय में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत रहते थे। शिक्षकों के सेवा पुस्तिका रिकॉर्ड को पूर्णता प्रदान की यह आपका उल्लेखनीय कार्य है। अशोक सोनी और शेष सभी अतिथियों के साथ बिताएं पलों को का सूर्यवंशी जी ने विशेष स्मरण किया। 



संचालन कृष्णकांत शर्मा ने और अतिथियों का आभार साबिर शेख ने माना। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। सभी के समन्वित प्रयासों से आज का यह कार्यक्रम सुसंपन्न हुआ। संचालन केके शर्मा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग