बाइक सवारों का जत्था रवाना हुआ राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा





भारत सागर न्यूज/जावर/रायसिंह मालवीय/7828750941। सनातन धर्म में तीर्थ स्थलों का बहुत बडा महत्व बताया गया है, लोग अपनी आस्था अनुसार तीर्थ यात्रा करते है। मध्यप्रदेश के मालवा से बहुत लोग राजस्थान के जैसलमेर रामदेवरा जाते है। 


उसी कड़ी में आगे बात करें तो सीहोर जिले के जावर तहसील के ग्राम कुरावर के दस युवकों का जत्था मोटर साइकल से बाबा रामदेव के दरबार में रवाना हुआ।
देवकरण सिंह वर्मा ने बताया कि हम लोग पिछले दस वर्षो से बाबा के दरबार में जा रहे है, बाबा रामदेव में हमारी आस्था है।



जत्थे मे देवकरण सिंह वर्मा, अजाब सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर, राकेश सिंह ठाकुर, बिजेंद्र सिंह ठाकुर, बलवान सिंह ठाकुर, कमलेश मुकाती, जीवन सिंह ठाकुर, सूरज सिंह वर्मा और पप्पू राठौर शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग