जनहानि को देखते हुए मकान का बाहरी हिस्सा निगम की टीम ने तोडा




भारत सागर न्यूज/देवास। वर्षाकाल को देखते हुए तथा जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के जीर्णशीर्ण मकानों को चिन्हीत करते हुए पूर्व मे मकान मालिकों को अपना र्जीणशीर्ण मकान स्वयं के द्वारा तोडे जाने हेतु सूचना पत्र दिये गये। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे सूचना पत्र दिये जाने के पश्चात भी जिन मकान मालिको द्वारा अपने जीर्णशीर्ण मकान नही तोडे गये हैं उन मकानों को निगम की टीम द्वारा तोडे जाने की कार्यवाही की जा रही है। 




       जिसके अन्तर्गत 5 अगस्त सोमवार को भवानी सागर नयापुरा चौक पर स्थित महेश गर्ग के मकान का बाहरी हिस्सा (छज्जा) जो की जीर्णशीर्ण हो चुका था जिससे जनाहानि का अंदेशा होने के कारण मकान का बाहरी हिस्से को तोडे जाने की कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। आयुक्त ने निगम सीमा क्षेत्र के नागरिको से अपील कि है वे अपने परिवार की सुरक्षा तथा जनहानि को देखते हुए अपने जीर्णशीर्ण मकानों को स्वंय के संसाधनों से तोड लेवें अन्यथा निगम की टीम अपने संसाधनों से जीर्णशीर्ण मकानों को तोडे जाने की कार्यवाही करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में