घर के सामने की सड़क नहीं बनाते हुए सरपंच द्वारा की जा रही रूपयो की मांग, जनसुनवाई में की शिकायत




भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम पंचायत नागुखेडी के वर्तमान सरपंच यशोदा बाई पति जसवंत दिवानिया द्वारा सड़क निर्माण निश्चित सीमा से कम कराए जाने की शिकायत ग्राम नागुखेडी निवासी राहुल पिता गोपीचन्द्र हरिया ने मंगलवार को आवेदन देकर कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में इस संबंध में कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की गई। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। आवेदक राहुल हरिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच द्वारा गांव में विष्णु झिनीवाल के निवास से सीताराम के निवास स्थान तक रोड निर्माण करवाया गया है, जबकि मेरे निवास स्थान के सामने सरपंच पति द्वारा सडक निर्माण नहीं कराया गया। 



           सरपंच से मेरे निवास के सामने सडक निर्माण का कहने पर सडक निर्माण की एवज में रुपये की मांग की जा रही है। शासन के रुपयों से सड़क निर्माण हो रहा है तो मुझसे किस बात के पैसो की मांग सरपंच द्वारा की जा रही है। सरपंच पति द्वारा कहा गया कि मैं रोड निर्माण के रुपये लूँगा, वरना रोड निर्माण नहीं होने दूँगा। सडक निर्माण नही होने से परेशानियों का सामना करना पड रहा है। आवेदक ने इसकी शिकायत विधायक मनोज चौधरी से भी आवेदन देकर की है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर सरपंच पति के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर सडक निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग