देवास में आवारा कुत्तों का आतंक, एक किशोरी पर किया हमला
- हमले में घायल हुई किशोरी, CCTV आया सामने
- देवास में सिविल लाइन थाना अंतर्गत राम नगर क्षेत्र की घटना
भारत सागर न्यूज/देवास। रामनगर में आवारा कुत्तों ने एक किशोरी पर अचानक हमला कर दिया। हमले के बाद इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने चिल्लाकर किशोरी को बचा लिया। दरअसल देवास के रामनगर क्षेत्र में रहने वाले संजय पटेल की बेटी किंजल पटेल घर से कुछ सामान खरीदने दुकान पर जा रही थी, इस दौरान उस पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके चलते उसे चोट आई और वह गिर भी गई।
आसपास के लोगों ने जैसे तैसे उसे बचाया और कुत्तों को वहां से भगाया। वही संजय पटेल का कहना है कि यहां पर कई समय से आवारा कुत्तों का आतंक है नगर निगम का इस और बिल्कुल ध्यान नहीं है यह पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं यदि आज आसपास के लोग नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि देवास में एकाएक मवेशियों और जानवरों की बाढ़ सी आ गई है। शहर के हर चौराहे और रोड पर कभी न दिखने वाले जानवर और मवेशियों का जमावड़ा लगे रहता है। हालांकि इस संबंध में नगर निगम देवास ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है।
Comments
Post a Comment