कलेक्टर गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा की
- सांसद/विधायक निधि, मनरेगा, नलजल योजना के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें - कलेक्टर गुप्ता
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा जनपद पंचायत बागली सभाग्रह में आयोजित बैठक में की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम आनंद मालवीय, ईई आरईएस, जनपद सीईओ सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने आँगनवाड़ी कार्य, सांसद/विधायक निधि के अपूर्ण कार्य, मनरेगा योजना, नलजल योजना की समीक्षा कर कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने सभी को बोरिबंधन, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, मत्स्य पालन, कृषक ई-केवायसी , पेंशन ई-केवायसी शत प्रतिशत करने के निर्देश भी दिये|
Comments
Post a Comment