थाना प्रभारी कलथिया की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

- समाजसेवी संतोष अस्थाया ने संविधान की प्रति भेंट की




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में 42 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने वाले थाना प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया ने तराना थाना प्रभारी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। देवास निवासी श्री कलथिया के सेवानिवृत्त होने पर उज्जैन रोड इटावा स्थित एक निजी गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज बंधुओं सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भाजपा के पदाधिकारी संतोष पंचोली, समाजसेवी संतोष अस्थाया, आत्माराम पंचोली, तेजूलाल पंचोली, डॉ. दिनेश कलथिया, वरिष्ठ शिक्षक बलराम पंचोली सहित पुलिस प्रशासन द्वारा रमेशचंद्र कलथिया, रतनबाई कलथिया सपत्नीक शाल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया। इस दौरान समाजसेवी संतोष अस्थाया ने संविधान की प्रति भेंट कर भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को और अधिक जागृत करने का संकल्प दिलाया।


                कलथिया के पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक बद्रीलाल कलथिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से मेरे पुत्र ने शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पदस्थ होकर जन सेवा की है, ऐसे ही हर माता-पिता अपने बच्चों को संस्कारित, सुशिक्षित कर देश, समाज व परिवार का नाम गौरवान्वित करें। इस अवसर पर समाजसेवी घनश्याम परमार, हेड साहब दयाराम परमार, कांता कलथिया, जगदीश परमार, बीएनपी थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद छपरवाल, मलखानसिंह पंचोली, लाखनसिंह पंचोली, कला कलथिया, महेश कलथिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेशचंद्र कलथिया ने किया। आभार बद्रीलाल कलथिया ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !