वित्त एवं लेखा समिती अध्यक्ष तोमर ने की लेखा विभाग की बैठक आहूत
भारत सागर न्यूज/देवास। निगम के वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर के द्वारा लेखा विभाग संबंधि कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें लेखा विभाग से आय एवं व्यय के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। जिसमे आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को समय पर वेतन प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था बैठक के दौरान अध्यक्ष तोमर ने लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग को सुनिश्चित करने हेतु कहा साथ ही लेखा अधिकारी से निगम के अन्य आय के स्त्रोत वाले विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर किस तरह से निगम की आय को ओर मजबूती से बढाई जावे इस पर फोकस करने हेतु कहा।
साथ ही लेखा अधिकारी द्वारा समिती अध्यक्ष श्री तोमर को केन्द्र एवं राज्य शासन से जो अनुदान की राशि प्राप्त होती है वह बढकर मिले उस पर सांसद श्री महेन्द्रसिह सोलंकी एवं क्षेत्रिय विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार से चर्चा कर अवगत कराया जावेगा। लेखा अधिकारी श्री गर्ग ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन से जो अनुदान राशि मिल रही है वह वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर प्राप्त हो रही है।
जबकि वर्तमान वर्ष 2024 की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए अनुदान राशि बढकर मिले। इस पर अध्यक्ष श्री तोमर ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आश्चस्त करते हुए कहा कि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल को संज्ञान मे लाकर निगम एवं जनहित के लिए राज्य शासन से जो अनुदान प्राप्त हो रहा है वह वर्तमान मे शहर की वर्ष 2024 की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए वह बडकर मिले इस हेतु संयुक्त रूप से शासन से मांग की जाने हेतु पत्र भेजे जाने हेतु कहा। बैठक मे पार्षद भूपेश ठाकुर, सोनू परमार सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों मे ईशाक मिर्जा, संतोष जाधव, कमलेश, सचित्र, रणजीत मालीवय, दिनेश हाटवा, सुरेश नागर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment