मटकी फोड के साथ हुआ रास गरबा, श्री कनक बिहारी धाम में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, हरे पत्तों से मंदिर को सजाया
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री कनक बिहारी धाम सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विकास नगर के पीछे, श्री कनक बिहारी धाम शिखर जी धाम में स्थित श्री कनक बिहारी धाम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उत्साह के साथ भव्य रूप से मनाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी शुभम जोशी ने बताया कि मंदिर को हरे पत्तों के साथ विद्युत से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। मंदिर में प्रात: से देर रात्रि तक भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक 8 बार श्री कृष्ण जी का अभिषेक किया गया। मटकी फोड व रास गरबा का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय बच्चों ने बढ़-चढकर हिस्सा लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी।
रात्रि 12 बजते ही श्रीकृष्ण जी की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया। नन्हें श्रीकृष्ण को भक्तों ने पालने में झुलाते हुए नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की... से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। पुजारी जोशी ने बताया कि श्री कनक बिहारी धाम मंदिर अयोध्या के बाद सिर्फ देवास में स्थित है। इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। समिति ने टी.एन. सिंह, सचिन जोशी, प्रफुल्ल पाठक, अमित लेखरा, संतोष मालवीय, राहुल सोलंकी, परमानंद गुर्जर, सचिन मिश्रा, अमर राठौर, कृष्णपाल सिंह चौहान, राजू चौहान, मुकुट पटेल, गोविंद सिंह सहित श्री कनकेश्वर महादेव महिला मंडल समिति का सहयोग व सफल आयोजन के लिए आभार माना।
Comments
Post a Comment