भौरासा रोटरी क्लब का पदभार ग्रहण समारोह आज, डॉ नागर अध्यक्ष की व वर्मा सचिव पद की लेंगे आज शपथ
भौरासा/चेतन यादव। अंतरराष्ट्रीय मंडल 30-40 रोटरी क्लब ऑफ भौरासा का पदभार ग्रहण समारोह आज दिनांक 8 - 8- 2024 गुरुवार को समय शाम 5, 30 बजे आदर्श धाकड़ समाज धर्मशाला काकड़दा पर रहेगा गया है, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटे डॉ रूपसिंह नागर नवनिर्वाचित सचिव रोटे किशोर वर्मा एवं पदाधिकारीगण अपने पदभार की शपथ इस ग्रहण समारोह मे लेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटे,अनीश मलिक रोटरी गवर्नर, अवधेश प्रताप सिंह मुख्य सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा भोपाल, डॉ राजेश सोनकर विधायक सोनकच्छ, ऋषव गुप्ता कलेक्टर देवास, शपथ अधिकारी रोटे, सत्यनारायण लाठी पूर्व रोटरी गवर्नर, विशेष अतिथि संत इंद्र सिंह नागर राम शरणम आश्रम देवास,रोटे, डॉ, जामीन हुसैन पूर्व रोटरी गवर्नर, पवन सिंधल डीएसपी इंदौर रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटे, सुधीर पंडित सहायक मंडलाअध्यक्ष झोन 22,रोटे, रघुवीर सिंह ठाकुर अध्यक्ष 2023-24, करेगे,उक्त जानकारी रोटरी क्लब सचिव किशोर वर्मा व समस्त रोटरी क्लब के सदस्यों ने दी।
Comments
Post a Comment