पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करना हमारी जिम्मेदारी है - विधायक सोनकर
- सोनकर द्वारा हरे भरे वृक्ष काटने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। वृक्षारोपण करना प्रकृति, समाज एवं अपनी आने वाली पीढ़ी के प्रति हमारी जवाबदेही वृक्षारोपण की महत्ता को आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति जानता है, इसीलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोगों को जोड़ने का काम किया है। वृक्षारोपण का यह कार्य एक ईश्वरीय कार्य है। प्रकृति के प्रति हमें जितना संवेदनशील होना चाहिए कहीं ना कहीं उसमें कुछ चुक हो रही है। क्योंकि हममें से ही कुछ हैं जो इन हरे भरे वृक्षों को काटने से भी चूकते नहीं है। वृक्ष कटाई स्व आने वाले दुष्परिणाम कि उन्हें शायद अनुभूति भी नहीं है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में 2 लाख 51 हजार पौधे लगाने के महाअभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हेरिया के झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कहीं। सर्व प्रथम बाबा झरनेश्वर का जलाभिषेक कर आरती की। जहां पर एक हजार पौधे मियावाकी विधि ( जापानी विधि) से वृक्षारोपण किया जायेगा।\
विधायक सोनकर ने मौजूदा लोगो को पोधा लगाने व उसकी देखभाल करने को लेकर एक संकल्प भी दिलवाया ! कार्यक्रम में विधायक सोनकर के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती लीला बाई अटारिया,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,भेरुलाल अटारीया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ केलोदीया, श्याम गालोदिया, अनोप सिंह सेंधव, दुर्गेश सिंह खिंची, सुरेंद्र सिंह गौड,कृष्णापाल सिंह राजपूत,लाल सिंह पंवार,सहित पंचायत सरपंच ललित दुबे दादू, नांदेल सरपंच लाल सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश मालवीय, टोंकखुर्द जनपद पंचायत सीईओ,पंचायत सचिव, सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहयिका और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment