शिक्षक दिवस पर मराठा समाज करेगा विशेष कार्यक्रम
- सम्मान समारोह के साथ शैक्षणिक गतिविधियों का होगा शुभारंभ
भारत सागर न्यूज/देवास। मराठा समाज देवास द्वारा आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। लक्ष्मीपुरा स्थित समाज की धर्मशाला में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों, अभिभावकों और बच्चों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में बच्चों के लिए कक्षा 6 से 10 तक की निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ, रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान, 100 वर्ष पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध समाजसेवियों का सम्मान, और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करना शामिल है।
इसके साथ ही, क्रीडा जगत में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील समाज के पदाधिकारियों ने की है।
Comments
Post a Comment