राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन को लेकर कांग्रेस का सूचना अधिकार प्रकोष्ठ ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर जिला कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्वेतांक राज शुक्ला ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में राज्य सूचना आयोग में आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में चलाया जा रहे हैं आंदोलन को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया जिसमें मांग करी गई की सूचना का अधिकार अधिनियम 2006 की धारा 6(1) के अंतर्गत आम जन को यह अधिकार दिया गया था कि वह शासकीय कार्यालय में हो रहे हैं कार्यों की जानकारी सूचना के अधिकार के माध्यम से ले सकते हैं।
इसे भी पढे - काजल खेटवानी जैन को सीएस में मिली सफलता
परंतु देखने में आया है कि सूचना आयोग मैं आयुक्त का कार्यकाल 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गया है इसके उपरांत आज दिनांक तक 6 माह बाद भी सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं हो पाई है वही सूचना के अधिकार में जानकारी लेने के बाद यदि जानकारी नहीं मिलती है तो प्रथम अपील अपीलीय अधिकारी के समक्ष करने के बाद सुनवाई नहीं होने पर ड्यूटी अपील राज्य सूचना आयोग के करनी पड़ती है परंतु वहां पर आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण कोई अपील सुनने वाले नहीं है और इसी को देखते हुए राज्य सूचना आयोग भोपाल में 15 हजार शिकायतों की सुनवाई होना बाकी है।
इसे भी पढे - 31 अगस्त पर्युषण पर्व पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी
इसी को देखता हूं सूचना अधिकार प्रकोष्ठ देवास शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम प्रभारी अपर कलेक्टर अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस प्रवक्ता चन्द्रपाल सिंह सोलंकी, दिग्विजयसिंह झाला, विजय मोनू चौहान, अमितेश पाण्डेय, दिलीप पारस, विष्णु मालवीय, रवि देवड़ा, महेंद्र सिंह राणावत, आसिफ खान, संकेत सोलंकी, अनूप सिंह कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment