पर्युषण पर्व के दौरान पशुवध व मांस विक्रय पर लगे प्रतिबंध

  • देवास आइजा साथियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर की मांग 



भारत सागर न्यूज/देवास। जैन धर्मावलंबियों के महापर्व पर्युषण पर्व के दौरान पशु वध एवं मांस विक्रय पर रोक लगाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आइजा के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में दिया गया। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जैन समाज अहिंसा का अनुयायी समाज है भगवान महावीर स्वामी ने भी सभी जीवों के प्रति करूणा का भाव रखते हुए अहिंसा परमो धर्म का सिद्धांत दिया है। जिले में वर्तमान में कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे है। जो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार बंद होना चाहिए। चतुर्मास के दौरान 31 अगस्त से 7 सितंबर तक। 



            ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय और एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की एडवाइजरी के परिपालन में पर्युषण पर्व के दौरान क्षेत्र में संचालित पशु वध, मछली व्यापार एवं मांस विक्रय की दुकानें बंद कराने की मांग की गई। इस अवसर पर आइजा के प्रदेश जीवदया चेयरमैन एवं जिला अध्यक्ष राहुल जैन, आईजा के पदाधिकारी अभिषेक जैन,रितेश जैन,अमित जैन, हिमांशु जैन सन्नी, शोभित जैन देवास, आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग