मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते नगर में फागिंग मशीन चलाई गई




भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। नगर भौरासा में मच्छरों की तादात अधिक बढ़ती जा रही है जिससे नगर में लोगों को बीमारी का डर भी लगा रहता है मच्छरों की बड़ी फोज हर कहीं हमले करती देखी जाती हैं जिससे निजात के लिए नगर परिषद् भौरासा ने कमर कस ली है! मच्छरों का प्रकोप हर वॉर्ड में व्याप्त हैं जिससे निपटने के लिए फागिंग मशीन लगातार अलग अलग वॉर्ड वॉर्ड में चलाई जा रही हैं जिसका कुछ हद तक असर भी देखने को मिल रहा है और मच्छरों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम हुई हैएम 



नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मती सविता सोनी ने बताया है कि नगर परिषद् भौरासा में मच्छरों को खदेड़ने के लिए सतत अभियान शुरु किया गया है वही दरोगा जमील खान ने बताया कि हमारे द्वारा शनिवार को नगर में जगह जगह मशीन से फागिंग की गई! और आगे भी इस तरह की फागिंग की जाएगी अस्पतालो में भी वर्षा जनित वायरल के कारण मरीजों की लगातार भीड़ देखने को मिल रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...