भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर कब्जा करने की नियत से आए दिन दी जा रही धमकियां

  • पुलिस नही कर रही कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की कार्यवाही की मांग



भारत सागर न्यूज/देवास। भूमाफियाओं द्वारा खेत में लहलहाती फसल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर व भूमि कब्जा करने की नियत से आए दिन परेशान करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत श्रीमती राजेश्वरी पाठक, पुत्र संजीव पाठक निवासी धार, राजीव पाठक एवं साधना पाठक निवासी इंदौर ने आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से की है। पीडितों ने अपनी शिकायत में बताया कि हमारी स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम आनंदनगर, हीरापुर एवं ग्राम मिर्जापुर तह. उदयनगर में स्थित है। उक्त कृषि भूमियां पति/पिता की स्वअर्जित कृषि भूमियां है। जिस पर हमारे साथ सहखातेदार उदयसिंह मुजाल्दे निवासी पांडुतालाब, लक्ष्मण निगम हीरापुर तथा अनार सिंह भुसारिया निवासी म. उडीपुरा सहखातेदार कब्जा होकर कृषि कार्य कर रहे है। 


पीडितो ने बताया कि हमारी कृषि भूमि  सुभाषचंद्र पाठक, पीयुष पाठक, भूमाफिया जीवन सिंह दांगी, शैलेन्द्र अग्रवाल सभी निवासी उदयनगर  कब्जा करने की नियत से हमे आए दिन धमकी देते रहते है। हमारे खेतों में खडी फसलों को भी इनके द्वारा नष्ट करने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में हमारे द्वारा स्थानीय उदयनगर थाने में भी बायपोस्ट के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, किंतु पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। यदि हम ऐसे में उदयनगर जाकर थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे तो हमे जान-माल का खतरा है। ये सभी आरोपी हम पर जानलेवा हमला कर सकते है। 


19 जुलाई 2024 को शाम 5.30 ये सभी आरोपी अज्ञात 20-30 लोगों को लेकर खेत पर आए और हमें,जान से मारने,जमीन  मे गाडऩे ,गाड़ी फोडऩे व  माँ-बहन की गंदी गालिया देकर कहने लगे कि उक्त कृषि भूमियों पर यदि सुभाषचंद्र पाठक तथा पीयुष पाठक का नाम नही चढवाया तो तुम्हारा गांव में आना जाना बंद करवा देंगे। पीडितों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीवन दांगी और शैलेन्द्र अग्रवाल दोनो ही भाजपा के दबंग प्रभावशील नेता है। ये हमें कहते है कि मप्र व केन्द्र में सरकार हमारी है। स्थानीय थाने के साथ उच्च अधिकारियों से हमारी पकड है, तुम सब व पुलिस हमारा कुछ नही बिगाड पाएगी। आरोपी सुभाषचंद्र पाठक, पुत्र पीयुष पाठक तथा भाजपा संगठन के दबंग भूमाफिया जीवन दांगी, शैलेन्द्र अग्रवाल सहित अज्ञात 25-30 आरोपियों पर कार्यवाही हेतु 22 जुलाई  2024 को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया, किंतु आज दिनांक तक कार्यवाही नही हुई। 


घटना से आहत पीडित राजेश्वरी पाठक, संजीव पाठक, राजीव पाठक एवं साधना पाठक ने पुन: पुलिस अधीक्षक को 05 अगस्त 2024 को आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। उदयनगर पुलिस द्वारा बार-बार थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराने का दबाव हम पर बनाया जा रहा है। यदि हम ऐसे में थाने पर जायेंगे तो हम पर जान का खतरा है। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करने हेतु आदेशित करे। उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर, एसडीओपी, एसडीएम से भी की है। साथ ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत दर्ज कराई है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !