ग्राम सलामखेड़ी से जीवाजीपुरा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य एक वर्ष बाद भी अधूरा

- ग्रामीणों के साथ विद्यार्थियों को आवागमन में हो रही परेशानी






भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम सलामखेड़ी से जीवाजीपुरा पहुंच मार्ग का विगत एक वर्ष से कार्य चल रहा है जो आज भी अधुरा पडा हुआ है। ग्रामीण कुलदीप सिंह डोडिया ने बताया कि उक्त मार्ग की हालत बारीश के दिनों में बहुत ही खराब है। आए दिन वाहन चालक व बच्चें उक्त मार्ग के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते है। मार्ग पर पडने वाली पुलिया बहुत ही छोटी है। पुलिया पर भी बहुत से गड्डे है, जिन पर पानी भरा हुआ है। 


                                                               प्रतिदिन स्कूल जाने आने वाले बच्चों के साथ ग्रामीणजनों को आवागमन में काफी समस्या होती है। मार्ग का निर्माण कार्य कछुए की चाल जैसा चल रहा है। ग्रामीणजनो ने मांग की है कि शीघ्र ही मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए, जिससे बारीश के दिनों में आने वाली समस्या से ग्रामीणजनों को निजात मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में