भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी ने लिखा प्रधानमंत्री सहित कृषि मंत्री को पत्र




भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। संजय अम्बेडकरवादी जो कि भीम आर्मी के जिला मीडिया प्रभारी है उन्होंने कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद  देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी को पत्र लिखा जिसमे लिखा कि जिस तरह किसानों की फसल के दामो में गिरावट आ रही यही कारण है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है संजय अम्बेडकरवादी ने पत्र में लिखा कि सोयाबीन की फसल को कम से कम 8हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाए जिससे कि किसान कर्ज मुक्त होकर अपने परिवार का अच्छे से पालन कर सके साथ ही गेंहू की फसल को 3600रुपये क्विटल खरीदा जाए साथ ही कपास की फसल को 10000हजार रुपये क्विटल खरीदा जाए और मक्का की फसल को 2500रुपये खरीदा जाए। 


इसी मांग को लेकर मध्यप्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है और MSP सहित अन्य फसलों के सही मांग को लेकर आंदोलित है इसी क्रम में भीम आर्मी भी इसको लेकर काफी एक्टिव है यदि सही समय रहते हुए किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नही दिया गया तो भीम आर्मी भी पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन करेगी और जिस तरह कांग्रेस आंदोलन कर रही है भीम आर्मी उससे कही अधिक ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी 

जो आपसे निवेदन है कि किसानों की उनकी फसलों के अच्छे दाम मिले यह आप घोषणा कीजिये और किसानों की आत्महत्या पर भी लगाम लगाया जा सके साथ ही msp की किसानों की ग्यारंटी दी जावे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...