बांग्लादेश में हिन्दुओं हालत चिंताजनक, सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए भारत सरकार- आशीष विजयवर्गीय
भारत सागर न्यूज/देवास। बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी ने चिंता जताई है। जिलाध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। हमारा पड़ोसी बांग्लादेश एक विचित्र अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता में फंसा हुआ है। शेख हसीना सरकार के त्यागपत्र और उनके देश छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में हिंदू, सिख व अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
कट्टरपंथियों के ने श्मशान तक तोड़ दिए गए। मंदिर और गुरुद्वारों को भी क्षति पहुंचाई गई है। बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो इनकी हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो। यह ध्यान दिलाना उचित होगा कि बांग्लादेश में हिंदू जो कभी 32 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 8 फीसदी से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं। हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मंदिर व गुरुद्वारे तक सुरक्षित नहीं हैं। श्री विजयवर्गीय ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।
Comments
Post a Comment