नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित बैठक मे आयुक्त ने दिये दिशा निर्देश

 


भारत सागर न्यूज/देवास। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सेल कि बैठक निगम आयुक्त रजनीश कसेरा एवं अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की उपस्थित में शुक्रवार 30 अगस्त को निगम बैठक हाल मे संपन्न हुई। बैठक के अंतर्गत शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से शहर का मैक्रो एक्शन प्लान तैयार किया गया था जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिवितियो का आयोजन किया जाना है। जिससे शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारा जा सके। आयोजित बैठक मे मेक्रो एकशन प्लांन के तहत एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारे जाने हेतु बैठक मे आरटीओ विभाग, खाद्य विभाग, यातायात विभाग, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, औद्योगिक ईकाईयां, विकास प्राधिकरण तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारयों के साथ निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया एवं स्वच्छ भारत मिशन से नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वच्छ भारत मिशन कन्सलटेंट विश्वजीतसिह, विशाल जोशी, अरूण तोमर के साथ आयुक्त ने एयर क्वालीटी इंडेक्स को सुधारे जाने हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं प्लान को लेकर चर्चा कर दिशा निर्देश दिये। 



           आयुक्त ने चर्चा के दौरान बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया गया की शहरी सीमा में संचालित हो रहे ईंट भट्टो का सर्वे करें एवं उन्हें निगम सीमा क्षेत्र से बाहर विस्थापित करें। ऐसे उद्योग जहा बॉल्यर का उपयोग हो रहा है उन्हे ग्रीन फ्यूल में परिवर्तन करवाने की कार्यवाही करें एवं परिवहन विभाग के साथ मिलकर शहर के सभी शासकीय कार्यालयों के वाहनों की पी.यु.सी. चेकिंग करवाए। क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा 15 सौ ऐसे वाहनों को चिन्हित किया गया है जिनकी अवधि 15 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उसमे से 2 सौ वाहनों को पुनः रजिस्ट्रेशन हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। शहर के किसी भी एक स्थान को नो पार्किंग जोन बनाने हेतु यातायात को निर्देश दिए गए। शहर में संचालित हो रही बेकरिया,होटल,ढाबा, रेस्टोरेंट जहा ईंधन के रूप में लकड़ी अथवा कोयले का उपयोग हो रहा उन सभी पर कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम एवं खाद्य विभाग को दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग