नगर भ्रमण पर निकले श्री मनकामनेश्वर महादेव, भगवा पताकाओं के साथ निकली शाही सवारी, महादेव का मुखौटा रहा आकर्षण का केंद्र
भारत सागर न्यूज/देवास। पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन कालीन श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर की भव्य शाही सवारी भादो मास में मोदी परिवार के तत्वावधान में धूमधाम के साथ निकाली गई। आयोजक श्रीमती ममता कुलदीप मोदी ने बताया कि स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित मनकामनेश्वर मंदिर पर श्री मनकामनेश्वर महादेव का जलाभिषेक, विशेष श्रृंगार व महाआरती के साथ शाही सवारी की शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद दिव्या नितिन आहूजा, धर्मेन्द्र सिंह बैस, नरेंद्र सोलंकी, नीतु जाधव आदि ने की। तत्पश्चात भक्तों का हालचाल जानने के लिए श्री मनकामनेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले।
शाही सवारी में पालकी में विराजित प्राचीन प्राण प्रतिष्ठित श्री मनकामनेश्वर महादेव का मुखोटा, नृत्य करते हुए शिव-पार्वती, राधा कृष्ण की झांकी, बैण्ड, बच्चों की झांकी, घोड़े, ढोल, भजन मण्डली के साथ बालिकाओं व मातृ शक्तियों द्वारा की गई तलवारबाजी आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कवि कालिदास मार्ग, नयापुरा, शालिनी रोड़, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, तहसील चौराहा, नगर निगम, एबी रोड़, पीठा रोड़, तीन बत्ती चौराहा होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
सवारी का कई स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया। साथ ही जहां-जहां से सवारी गुजरी भक्तों ने घरों से निकलकर श्री मनकामनेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। भगवान मनकामनेश्वर महादेव की महाआरती के साथ सवारी का समापन हुआ। तत्पश्चात भक्तों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष एवं प्रसादी का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment