नेवरी फाटा पर राम रसोड़ा भंडारा का आयोजन
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। रामदेवरा जाने वाले यात्री पैदल ही हजारो किलोमिटर की दूरी तय करने के बाद बाबा के दरबार में पहुंचते हैं अधिकतर लोग पैदल ही रामदेवरा जाते हैं सावन मास में यह सब लोग इस यात्रा को करते हैं और इनकी सेवा के लिए जगह-जगह भंडारो के पांडाल लगे होते हैं। ऐसे ही भंडारे का पंडाल भौरासा क्षेत्र के नेवरी फाटे के पास कई वर्षों से लगाए जा रहे हैं जिनमें इन राम रसोडे के माध्यम से हजारों यात्रियों की भूख प्यास मिटाई जाती है। एक तरीके से कहें तो इन लोगों ने नर सेवा ही नारायण सेवा के माध्यम से सेवा का एक रास्ता खोजा है जो बाबा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों की सेवा करके यह लोग पूरा कर रहे हैं।
नेवरी फाटे के समीप लगे राम रसोड़ा में ग्राम महुडी के मुख्यत रूप से अपनी सेवा 24 घंटे देते हैं रामचरण धाकड़,सुमित धाकड़ के द्वारा इसका आयोजन लगातार 11 वर्ष से किया जा रहा है, यहां आने वाले भक्तों का हम लोग बड़े प्रेम से आव भगत चाय नाश्ता और दोपहर को सब्जी पूरी रात्रि भोजन में दाल बाटी का भक्तों को भोजन कराते हैं और रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर और पंखे की सुविधा भी कर रखी है यह सब लोग भादवा बीज को बाबा रामदेवरा पहुंचेंगे ओर वहा दर्शन करेंगे।
Comments
Post a Comment