किराना व्यापारी एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, संघवी बने अध्यक्षAnnual General Meeting of Grocery Traders Association concluded, Sanghvi became President
भारत सागर न्यूज/देवास। किराना व्यापारी एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा उज्जैन रोड स्थित सिंधु ट्रस्ट में रविवार को सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं सम्मेलन की अध्यक्षता नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साधारण सभा में संस्था का वर्ष 2023 वार्षिक आय-व्यय के पत्रक का लेखा-जोखा पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज संघवी ने कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात एसोसिएशन की विभिन्न मुद्दों के साथ आगामी आयोजनों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया। एसोसिएशन द्वारा सर्वानुमति से मनोज संघवी को नवीन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। वार्षिक साधारण सभा में पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रेम पंजवानी, संजय हेतावल, अतुल पटेल, दिलीप चावला, सुनील तलरेजा, कपिल कौशल, पंकज अग्रवाल, धर्मेन्द्र नागर, विजय झंवर, नरेंद्र गुप्ता, टोनी अग्रवाल, सोनू खत्री, आदि ने नवीन अध्यक्ष श्री संघवी का स्वागत कर बधाई दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नितिन पटेल ने दी।
Comments
Post a Comment