पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संस्था प्रमुख पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,गार्ड के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपने राष्ट्र एवं कर्तव्य के प्रति तन मन धन से समर्पित एवं तत्पर रहने को एवं जनता का वर्दी प्रति जो विश्वास है उसको बनाए रखने में पुलिस अधिकारियों को हमेशा तैयार रहना चाहिए । ध्वजारोहण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्री आनंद घूंघरवाल सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रहलाद घटिया सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री मुकेश कुमार पांडे रक्षित निरीक्षक शशि वर्मा निरीक्षक नितिन अमलावद निरीक्षक अनिल तरदाल सहित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment