पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में 7 अगस्त को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, जेंडर संवेदीकरण, पितृसत्तात्मक व्यवस्था के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया









भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 07 अगस्त 2024 को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 एवं जेंडर संवेदीकरण, पितृसत्तात्मक व्यवस्था के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी पी टी एस उज्जैन के द्वारा किया गया। कार्यशाला में अतिथि व्याख्याता सुश्री शिवानी वाजपेयी सेक्रेट्री दीपरेखा सामाजिक संस्था इंदौर द्वारा जेंडर संवेदीकरण के अंतर्गत लैंगिक भेदभाव को कैसे कम किया जा सकता है और पितृसत्ता किन किन रूपों में समाज में व्याप्त है उसको समझाने का प्रयास किया गया। शी बॉक्स , ईमेल के माध्यम से शिकायत एवं विभिन्न एक्टिविटी, रोल प्ले के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।



इस अवसर पर सहायक लोक अभियोजक अधिकारी प्रहलाद घाटिया मुकेश कुमार पांडे उप पुलिस अधीक्षक आनंद घुंघरवाल रक्षित निरीक्षक सुश्री शशि वर्मा निरीक्षक नितिन अमलावत निरीक्षक आराधना रायकवार एवं पी टी एस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यशाला में सम्मिलित हुए।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में