6 माह पहले बनी सड़क शुरुआती बारिश में उखड़ने लगी

- महापौर से शिकायत कर ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग




भारत सागर न्यूज/देवास।  विगत दिनों कायाकल्प योजना के अंतर्गत बनी सडक़े जो कि शुरुआती बारिश में ही उखडऩे लग गई है। जिसको लेकर पत्रकार अमित बागलीकर व सिद्धार्थ मोदी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर ठेकेदारों का भुगतान रोकने की मांग की है। आवेदन में बताया कि  नगर पलिक निगम देवास द्वारा शहर में कायाकल्प के अंतर्गत विकास कार्य एवं सौदर्यीकरण जैसे कार्य निरंतर रूप से चल रहा है। वही दूसरी और शहर के शालिनी रोड, भगतसिंह मार्ग, जिला अस्पताल चौराहा से लेकर मीरा बावड़ी मार्ग, भगतसिंह मार्ग, मल्हार धूनी की और जाने वाले भोलेनाथ मंदिर से मल्हार धूनी को जोडऩे वाला मार्ग जो दो माह पहले ही बना था। 


                           अब यह सडक़े पहली ही बारीश में जर्जर होकर उखडने लग गई है। संबधित इंजिनियर द्वारा भी डामरीकरण करवाते समय गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया। ऐसे में निगम द्वारा करवाये गए डामरीकरण के काम को जिस ठेकेदार को दिया गया था। शहरीय हित में उक्त ठोकेंदारों का भुगतान रोककर खुदी सडक़ो को पुन: गुणवत्ता का ध्यान में रखकर बनाई जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में