पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 5 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत प्रसाद सलोकी का सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पदस्थ भरत प्रसाद सलोकी वर्ष 1986 में मध्य प्रदेश पुलिस में सूबेदार के पद पर चयनित हुए थे। सेवाकाल के दौरान सलोकि द्वारा पन्ना, मंडला, देवास,इंदौर,खंडवा, खरगोन, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, भोपाल जिले में पदस्थ होकर कार्य किया एवं पदोन्नति के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पदस्थ रहे।
सालोकी द्वारा 38 वर्ष 6 माह का सेवाकाल पूर्ण होने पर 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत हो गए थे, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी पीटीएस उज्जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रहलाद घाटिया, मुकेश कुमार पांडेय, रक्षित निरीक्षक सुश्री शशि वर्मा एवं भरत प्रसाद सलोकी की पत्नी श्रीमती ज्योति सलोकी एवं उनके पुत्र कनिष्क अभिषेक सहित परिजन एवं इष्ट मित्र मौजूद थे।
Comments
Post a Comment