वृद्धाश्रम में 41 नग बेडशीड व विद्युत सज्जा हेतु सीरिज भेंट की
भारत सागर न्यूज/देवास। जय भोले परमार्थ सेवा कार्य समिति बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा वृद्धाश्रम में सहयोग करते हुए बेडशीड एवं लाईटिंग सीरिज भेंट की गई। वृद्धाश्रम बसैरा में वृद्धजनों के बेड के लिए 41 नग बेडशीड एवं विद्युत सज्जा के लिए सीरिज भेंट की गई।
जिससे वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर समिति संयोजक ठाकुर सुमेर सिंह जाधव, वरिष्ठ समाज सेवी पंडित मधुसूदन शर्मा, विशेष सहयोगी ललन कुमार, मुकेश वानखेड़े, अरुण तिवारी, सुभाष वर्मा, रफिक पठान आदि समाज सेवी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कपिल यादव ने दी।
Comments
Post a Comment