31 अगस्त पर्युषण पर्व पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी




भारत सागर न्यूज/देवास। शासन निर्देशानुसार 31 अगस्त शनिवार को जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारभ होने पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी। 


                    आयुक्त रजनीश कसेरा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि शासन निर्देशानुसार 31 अगस्त शनिवार को जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने 1 दिवस पूर्णत: बन्द रखे जाने हेतु समस्त चिकन, मटन व्यापारी व स्लाटर हाउस ए ओर बी दोनो को सूचित किया गया है। आदेश का पालन नही करने पर संबंधितो के विरूद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में