21 अगस्त भारत बंद का आह्वान, देवास भी रहेगा बंद ?

 


भारत सागर न्यूज/देवास। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण से संबंधित फैसले पर 21 अगस्त को भारत बंद के कई पोस्टर सामने आए है । हालांकि इस संबंध में प्रशासन ने किसी भी प्रकार का प्रतिउत्तर नहीं दिया है । भारत बंद के इस फैसले को कई संगठनों ने  अपना सहयोग देने और आदेश के पूर्ण जोर से विरोध करने का एलान किया है। और 21 अगस्त को राष्ट्रीय व्यापी भारत बंद के आंदोलन का समर्थन करते हुए देवास वासियों से अपील की है कि सभी व्यापारिक बंधु अपने प्रतिष्ठान, संसाधन पूर्ण तरह बंद रखकर सहयोग करें।

     हालांकि भारत बंद में संगठनों ने स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाएं और इमरजेंसी सेवाएं पूर्णतः चालू रहने का कहा है । जानकारी अनुसार सर्व समाज ने इसका समर्थन कर सहयोग प्रदान करने की अपील की है। समस्त सामाजिक संगठन के प्रमुख, बहुजन चिंतक एससी एसटी समाज व राजनीतिक दलों ने आव्हान किया है कि सभी 21 अगस्त को सुबह 8:00 बजे चामुंडा कांप्लेक्स सयाजी द्वार एबी रोड पर एकत्र होंगे। तत्पश्चात रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्ग होकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में