चेक बाउंस में 2 वर्ष का कारावास व 14,89,738/- अदा करने का आदेश
भारत सागर न्यूज/देवास। चेक बाउंस के एक मामले में न्यायालय रश्मि खुराना, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवास (म.प्र.) ने आरोपी को दोषसिद्धि पर 2 (दो) वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा 9,50,000/-(नौ लाख पॅचास हजार रूपये) के चेक के बदले 14,89,738/- (चौदह लाख नवासी हजार सात सौ अढ़तीस रूपये) अभियुक्त द्वारा परिवादी को देने के निर्देश दिये है। राशि जमा नहीं करने पर पर 3 (तीन) माह का सश्रम कारावास पृथक से भुगतना होगा परिवादी की ओर से पैरवी करने वाले अभिभाषक गजेन्द्रसिंह झाला ने बताया कि परिवादी लाखन उर्फ लाखनलाल मंडलोई पिता मनोहरलाल मंडलोई निवासी ग्राम टोककला तहसील टोकखुर्द जिला देवास (म.प्र.) से आरोपी बलराम यादव पिता हिरालाल यादव निवासी ग्राम जसमिया तहसील टोकखुर्द जिला देवास (म.प्र.) ने 10,00,000/- (दस लाख रूपये) उधार लिये थे।
इसके बदले बलराम यादव ने एक्ससी बैंक लिमिटेड़ शाखा देवास का चेक 9,50,000/-(नो लाख पचास हजार रूपये) का दिनांक 04.09. 2018 परिवादी को दिया था। चैक बैंक में प्रस्तुत करने पर वह बाउंस हो गया इसके बाद मामला न्यायालय पहुंचा और आरोपी बलराम यादव को सजा सुनाई गई।
इसे भी पढे - नगर निगम द्वारा 39 वार्डों से भेद-भाव क्यो ?
Comments
Post a Comment