10 अगस्त को निकलेगी पौधारोपण कावड़ यात्रा
- क्षिप्रा से बिलावली पहुंचेगी यात्रा, रास्ते में लगाएंगे 101 पौधे
भारत सागर न्यूज/देवास। देश भर में निकलने वाली यात्रा में शामिल प्रत्येक कावड़ यात्री को पर्यावरण का संदेश देने के लिए योग गुरु राजेश बैरागी के सानिध्य में पौधारोपण कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। दिव्य योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु राजेश बैरागी ने बताया कि कावड़ यात्री जिस रास्ते से जाते है, उस रास्ते पर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए।
यही संदेश देने के उद्देश्य से हम आगामी 10 अगस्त को सुबह 7 बजे क्षिप्रा से जल लेकर कावड़ यात्रा की शुरुआत करेंगे और बिलावली जाकर बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक करेंगे। इस बीच रास्ते में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश देंगे। दिव्य योग संस्थान के सदस्यों ने योग साधकों व धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
Comments
Post a Comment