मछली पकड़ने की बात को लेकर लट्ठ से मारपीट कर गंभीर चोट पँहुचाने वाले आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
भारत सागर न्यूज/मनासा। सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा फरियादी व आहतगण के साथ लट्ठ से मारपीट कर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी पूनमचंद्र पिता लालूराम चौहान भोई, उम्र-34 वर्ष, निवासी-ग्राम भाटखेडी नाका, तहसील मनासा, जिला-नीमच, म.प्र. को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के साश्रम कारावास व कुल 1500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 08 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 20.10.2015 को दिन के लगभग 03ः00 बजे ग्राम भाटखेडी नाका, मनासा के पास की हैं। घटना दिनांक को फरियादी जालु ने आहतगण मन्नु व नहारसिंह के साथ थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की उनके परिवार के छोटे बच्चे जब रामपुरिया तालाब पर नहाने गये थे तब बच्चों ने मछलिया निकाली थी, इसी बात को लेकर आरोपी ने लट्ठ से तीनों के साथ मारपीट कर उन्हे गंभीर चोटे पहुॅचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं तीनों आहतगण का मेडिकल किये जाने के पश्चात् आवश्यक विवेचना के उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
Comments
Post a Comment