कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में देवास विकास प्राधिकरण मण्‍डल की बैठक आयोजित

  • इन्‍दौर-भोपाल बायपास के समान्‍तर सेक्‍टर रोड एवं मुख्‍य मार्ग क्रमांक-01 के निर्माण की स्‍वीकृति
  • नवीन योजना में 24 मीटर सेक्‍टर रोड एवं 30 मीटर मुख्‍य मार्ग क्रमांक-01 का आधुनिक तरीके से किया जायेगा विकास


   
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष देवास विकास प्राधिकरण श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में देवास विकास प्राधिकरण मण्‍डल की बैठक का आयोजन देवास विकास प्राधिकरण सभाकक्ष में किया गया। बैठक में देवास शहर के सुनियोजित विकास को प्रोत्‍साहन प्रदान करने के उद्देश्‍य से देवास शहर में दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र शंकरगढ, देवास सीनियर एवं देवास सीनियर की भूमि पर इन्‍दौर-भोपाल बायपास के समान्‍तर मास्‍टर प्‍लान अनुसार सेक्‍टर रोड एवं मुख्‍य मार्ग क्रमांक-01 के निर्माण हेतु बोर्ड बैठक में नवीन योजना सहित प्राधिकरण के अन्‍य विषयों की स्‍वीकृति प्रदान की गई।





     नवीन योजनान्‍तर्गत 24 मीटर सेक्‍टर रोड एवं 30 मीटर मुख्‍य मार्ग क्रमांक-01 का नवीन मानको एवं मापदण्‍डो के आधार पर आधुनिक तरीके से विकास किया जावेगा। इस योजना के अन्‍तर्गत 18 मीटर चौडे मार्ग का भी प्रावधान रखा गया है। इस योजना के विकास से देवास शहर के आ‍धुनिक एवं सुनियोजित विकास को बढावा मिलेगा साथ ही शहर के विकास के लिए एक नया क्षेत्र की संभावना खुलेगी, यह योजना बायपास को मुख्‍य मार्ग क्रमांक-01 से होते हुये भोपाल रोड को जोडेगी।


      बैठक में वनमण्‍डल, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी विभाग, म.प्र. विद्युत मण्‍डल, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी एवं देविप्रा के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सह सचिव उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में