नगरीय प्रशासन मंत्री मप्र शासन प्रतीभा बागरी का किया स्वागत Urban Administration Minister MP Government welcomed Pratibha Bagri
भारत सागर न्यूज/देवास। बागरी समाज की आन, बान और शान नगरीय प्रशासन मंत्री मप्र शासन श्रीमती प्रतीभा बागरी के जन्मदिन बागरी समाज का प्रतिनिधि मंडल बागरी समाज मध्यप्रदेश महासचिव सुनील यादव के नेतृत्व में भोपाल पहुँचा।
जहां श्रीमती बागरी को बधाई देते हुए स्वागत किया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा संघ नरेंद्र बागरी, सुनील बागरी देपालपुर, राकेश परमार, चिराक, सचिन यादव, केलाश बोडाना, अंकीत, देव करण सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment