फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए टीम लद्दाख रवाना Team leaves for Ladakh to participate in Federation Cup
भारत सागर न्यूज/देवास। 2 से 4 अगस्त 2024 तक लेह, लद्दाख के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले आठवे पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए मप्र की टीम रवाना हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र. अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि उक्त फेडरेशन कप में मप्र के सीनियर एवं जूनियर केटेगरी में 26 खिलाड़ी अपनी-अपनी इवेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुए। प्रतियोगिता में निम्न खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें सीनियर खिलाड़ी (टैंडिंग इवेंट) जाग्रति योगी 45 किग्रा, हिमांशी जाट 50 किग्रा, रानी जेकोब 55 किग्रा, रोनक चौहान 80 किग्रा, भूमिका जैन 75 किग्रा, लक्ष्मी मालवीय ओपन प्रथम, ईशान सराफ 50 किग्रा, प्रांजल बुडानिया 60 किग्रा, हर्ष जयसवाल 65 किग्रा, महेंद्र स्वामी 90 किग्रा, जूनियर खिलाड़ी (टेंडिंग इवेंट) गौरी सोनी 39 किग्र, वैष्णवी झाला 43 किग्रा, वैष्णवी सूर्यवंशी 47 किग्रा, महिमा पटेल -63 किग्रा, पूर्वांशी विरहे. 67 किग्रा, जान्हवी सरकार 79 किग्रा, आर. आर्य शिवस्वामी 39, आयुष पटेल 47 किग्रा, अंशु पटेल 51 किग्रा, मनीष विश्वकर्मा 55 किग्रा, कुशल जाट 55 किग्रा, धनंजय विरहे -63 किग्रा, सेनी इवेंट्स वरिष्ठ खिलाड़ी दिशा रेड्डी (सोलो), भूमिका जैन (टुंगल), हर्ष जयसवाल ( टुंगल)), हर्ष जयसवाल (गांड़ा), प्रांजल बुडानिया (गांडा), दिशा रेड्डी (गांडा), जाग्रति योगी (गांडा), अनुश्री कुशवाह रेगु इवेंट्स, विशाखा कोल, पिंकी कोल, जूनियर खिलाड़ी का सेनी घटनाएँ पूर्वांशी विरहे (टुंगल), अंशु पटेल (टुंगल), पूर्वांशी विरहे (एकल), वैष्णवी झाला (गांडा), वैष्णवी सूर्यवंशी (गांडा), आयुष पटेल (गांडा), अंशु पटेल ( गांडा), रेगु बालक वर्ग में मनीष विश्वकर्मा, अंशु पटेल, आयुष पटेल, (रेगू बालिका टीम) महिमा पटेल, गौरी सोनी, जान्हवी सरकार, संदीप जाधव। (मैनेजर) (रेफरी) अमन रिटोलिया, विक्रम देवड़ा होंगे।
खिलाडय़िों के रवाना होने पर गायत्री राजे पंवार, विक्रम सिंह पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सभापति रवि जैन, मनीष सेन नेता प्रतिपक्ष, रामदयाल यादव पार्षद, मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह, भोपाल तात्या टोपे स्टेडियम ज्वाइंट डायरेक्टर बीएस यादव, असिस्टैंड डायरेक्टर विकास सर, खेल विभाग के खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर सोमानी, समाजसेवी प्रमोद गोंडवाल, यूनिवर्शल मार्शल आर्ट अकादमी के सभी खिलाड़ी, कोच, पालको द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Comments
Post a Comment