शासकीय माध्यमिक शाला ढांचा भवन, बावडिय़ा में किया गया पौधारोपण Sapling plantation done in Government Secondary School Structure Building, Bawadiya
भारत सागर न्यूज/देवास। पर्यावरण संरक्षण एवं चहुओर हरियाली के उद्देश्य को लेकर वर्षा ऋतु में पौधारोपण का कार्य तेजगति से शहरभर में चल रहा है। इसी के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला ढांचा भवन, बावडिय़ा देवास में डीपीसी प्रदीप जैन की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विभाग के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, बविकासखंड स्त्रोत समवन, सहायक यंत्री योगेश रोजेसकर, राज्य शिक्षा केंद्र देवास शाला के प्रधान अध्यापक वृंदा शर्मा, शासकीय माध्यमिक शाला शिक्षक स्टाफ, सी राइस प्राथमिक शाला का स्टाफ एवं शाला छात्र-छात्राओं उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment