शंकरगढ़ गौशाला में लगाए रूम हीटर, गौवंशों को मिलेगी ठण्ड से राहत Room heater installed in Shankargarh cowshed, cows will get relief from cold
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है। सडकों पर पानी भरा हुआ है। इसी के साथ मौसम में भी ठण्डक घुल गई है। आगे भी लगातार बारीश होने की संभावना है। लगातार बारीश को देखते हुए शंकरगढ गौशाला में रूम हीटर लगाए गए। संस्था अभिरंग अध्यक्ष गौशाला संचालक बसंत वर्मा ने बताया कि शंकगगढ स्थित गौशाला के आसपास खुली जगह है और चारो ओर हरियाली है, जिससे ठण्डक ज्यादा बढ गई।
इसे भी पढे - 2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना
आम इंसान के साथ गायों को भी ठण्ड का एहसास होने लगा है और नन्हे-मुन्ने गोवंश ठण्ड से कापने लग गए है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संस्था अभिरंग द्वारा गौशाला में रूम हीटर लगाए गए, जिससे गौवंशों को ठण्ड से राहत मिलेगी। इस दौरान संदीप बैरागी, अश्विन आशापुर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment