राजस्व मंत्री वर्मा ने इछावर में स्वास्थ्य केंद्रो का किया भूमिपूजन Revenue Minister Verma performed Bhoomi Pujan of health centers in Ichhawar
• स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही सरकार - राजस्व मंत्री वर्मा
भारत सागर न्यूज/सीहोर। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर विकासखंड के ग्राम धामंदा एवं रामनगर में स्वास्थ्य केंद्रो का भूमी पूजन किया। इछावर विकास खण्ड के ग्राम धामंदा में 65 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम रामनगर में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्र के आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुलभता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है। प्रेदश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि लोगों के काम सुगमता से हो सके इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबधी कामों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए प्रदेश में राजस्व महाअभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान इछावर जनपद उपाध्यक्ष शंकर जयसवाल, एसडीएम जमील खान, इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसे भी पढे - देवास-भोपाल रोड पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोडफोड़
Comments
Post a Comment